मंगलवार, 2 सितंबर 2014

समानता नर-नारी की

समानता  नर-नारी की

साथ जन्मी फिर साथ पली , साथ बढ़ी और साथ पढ़ी।
दोनों ने फिर विवाह किया, गार्हस्थ्य का निर्वाह किया।।
यदि तुम  किसी की भर्तृ, तो मै किसी की भरणी। 
जैसा तेरा काम, वैसी मेरी करनी।।
तुम भये यदि जनक, तो मै भयी जननी।   
तुम भये दादा नाना, तो मै दादी नानी।।
फिर मै मरी, फिर तू मरा।
फिर मै जरी, फिर तू जरा।।
जरा - मरण तक साथ खड़ा। 
अब बता - कौन बड़ा?   
--
सरिता कुमारी