आज के गूगल डूडल
https://tinyurl.com/y4rltbw9 के माध्यम से कामिनी रॉय के 155 वे जन्म-दिन के अवसर पर उनकी सशक्तनारी रूप के बारे में समझने का मौक़ा मिला। वे एक कवि , समाज सेवी और नारीवादी महिला के रूप में जानी जाती हैं जिन्होंने नारी अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए महिलाओं को मत्ताधिकार दिलाया एवं घर के चहारदीवारी से बाहर लाने में सफल रहीं । उनपर हम सभी को गर्व है।
लेकिन दूसरी ओर केरल की हमारी बेटियों की आज की यह तस्वीर भी सामने आयी जिसमे छात्राएं अपने कॉलेज के Jeans न पहनने के आदेश के विरोध में लुंगी पहनकर उपस्थित हुईं।https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1158656297856572&set=a.121227888266090&type=3&theater

इस तरह के प्रदर्शन और विरोध का हम सम्मान करते हैं। साथ ही हम उनसे आशा करते हैं कि वे जबतक अपनी जननी एवं जन्म-भूमि पर बराबर का अधिकार हासिल नहीं कर लेती तबतक उनका यह संघर्ष अधूरा है। यह कामिनी रॉय को उनके जन्म-दिन पर याद करने का एक सही तरीका होगा।